बागेश्वर: जिले में कपकोट ब्लॉक के उच्च इलाकों पिंडर घाटी के ऊपरी क्षेत्रो में बदियाकोट, गोगिना, धुर, विनायक, कर्मी, कुँवारी, बोरबलड़ा, सुराग, वाछम, खाती, शामा, लिती, गोगिना बर्फबारी जमकर हुई है। जिसके बाद ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से पटे हैं। बर्फबारी व बारिश के बाद से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घाटी के इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे अचानक से ठंड बढ़ गई। बारिश व ठंड की वजह से लोग घरों में कैद हो गये।
वहीं ज़िला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि, जनपद के कपकोट ब्लॉक के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की सूचना मिली है। इन क्षेत्रों में लगातार ज़िले का आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिला प्रशासन नज़र बनाये हुए है।