बागेश्वर: बीते दिन से जिले में एकाएक मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया। गुरूवार सुबह से ही धूप-छांव का सिलसिला जारी रहा। दोपहर बाद बादल और गहरा गए। ठण्ड हवाओं के साथ बूंदाबादी हुई, जिससे कड़ाके की ठण्ड ने दस्तक दी।
वहीँ कपकोट ब्लॉक के उच्च हिमालय क्षेत्र पिंडर वैली, बदियाकोट, सुपी, सोराग, कुवारी, शामा गोगिना लीती और फुरकिया में बर्फबारी हुई। कपकोट में हल्की बूंदाबांदी हुई जबकि, जिला मुख्यालय में दिनभर काले बादल छाए रहे। बर्फबारी और बारिश से तापमान में भारी गिरावट आ गई है।
जिला आपदा अधिकारी का कहना है कि, मौसम विभाग देहरादून से चेतवानी का अलर्ट प्राप्त हुआ है। जिसमें 12 से 14 दिसम्बर तक बर्फवारी व बारिश होने की सम्भावना है। जिसके तहत सभी आपदा टीमों को अलर्ट रहने को कहा गया है।