ललित जोशी की रिपोर्ट;
नैनीताल: उत्तराखंड पुलिस के दो दजॅन निरीक्षकों के कुमाऊं के विभिन्न जिलों में तबादला किया गया है। कुमाऊं के पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला ने देर शाम स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए हैं। इस सूची में गढ़वाल मंडल से आए कई इंसपेंटर भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एम्स से हुए डिस्चार्ज, दिल्ली स्थित आवास में होम आइसोलेशन
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार हिमेंद्र सिंह को सीबीसीआईडी मुख्यालय से पिथौरागढ़, प्रकाश सिंह सतॅकता से ऊधमसिंह नगर, अरुण सिंह सतॅकता से अल्मोड़ा, पंकज पोखरियाल साइबर थाना देहरादून से नैनीताल, जगदीश देऊपा आईजी कुमाऊँ कार्यालय से ऊधमसिंह नगर, प्रीतम सिंह हरिद्वार से नैनीताल, अरविंद कुमार नरेंद्र नगर से पिथरागढ़, मनो रतूड़ी पौड़ी से नैनीताल, जितेंद्र गब्याॅल नैनीताल से चंपावत, जगदीश ढकरियाल नैनीताल से बागेश्वर, हरीश जोशी बागेश्वर से अल्मोड़ा, ललिता पांडेय ऊधमसिंह नगर से नैनीताल, श्वेता दिगारी चंपावत से अल्मोड़ा, प्रभात कुमार ऊधमसिंह नगर से पिथौरागढ़, राजेश यादव ऊधमसिंह नगर से अल्मोड़ा, बसंती आयाॅ अल्मोड़ा से नैनीताल, बिजेंद्र शाह पिथौरागढ़ से ऊधमसिंह नगर, हिमांशु पंत ऊधमसिहं नगर से पिथौरागढ़, मोहन पांडेय ऊधमसिंह नगर से पिथौरागढ़, कैलाश भैसोड़ा से कुमाऊं परिक्षेत्र कार्यालय, प्रवीन्द्र रावत बागेश्वर से चंपावत, शांति कुमार नैनीताल से चंपावत, राजेंद्र डांगी चंपावत से बागेश्वर, नासिर हुसैन नैनीताल से अल्मोड़ा, त्रिलोक राम नैनीताल से बागेश्वर, प्रकाश जोशी नैनीताल से पिथौरागढ़, राजेंद्र रावत को नैनीताल से बागेश्वर, गणेश सिंह को चंपावत, जसवंत सिंह को बागेश्वर, शरद को सीआईडी हल्द्वानी से नैनीताल,राकेश कुमार को हरिद्वार से बागेश्वर भेजा गया है।