देहरादून: चैकिंग के दौरान एसटीएफ ने गुलदार की खाल के दो तस्करों को दबोच लिया। उनके पास से गुलदार की दो खालें बरामद की गई हैं। एसटीएफ पुलिस तस्करों के गिरोह और उनसे जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में अलग से जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में वन्य जीव जन्तु की तस्करी की रोकथाम एवं इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए एसटीएफ एसएसपी रिधिम अग्रवाल के दिशा निर्देशन में टीम का गठन किया गया था।
बीते बुधवार को टीम को गोपनीय सूचना से इच्छाडी डेम, कालसी में जय मोहन पुत्र बल्लीराम और राधेश उर्फ राधे पुत्र पुनीराम को गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी ग्राम खन्ना, मोरी, उत्तरकाशी के रहने वाले है। पुलिस ने इस मामले में थाना कालसी में वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम 1982 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पूछताछ में इस प्रकार के अपराधों में अन्य व्यक्तियों के भी नाम प्रकाश में आये है, जिसके सम्बन्ध में एसटीएफ अलग से जांच कर रही है। जबकि आरोपी जयमोहन वर्ष 2014 में एक बार जेल जा चुका है।