रुद्रपुर: एनएच मुआवजा घोटाले में कारवाही करते हुए पुलिस ने एसडीएम अनिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में कुछ और पीसीएस अधिकारी भी गिरफ्तार हो सकते हैं।
गौरतलब है कि एनएच मुआवजा घोटाले की जांच कर रही एसआईटी अब तक पूर्व एसएलओ डीपी सिंह समेत 14 अधिकारी, कर्मचारी और काशतकारों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि कई और लोगों की गिरफ्तारी की तैयारी हो रही है। ऐसे में एक बार फिर एसआईटी ने रविवार की देर रात गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू किया। इस दौरान एसआईटी ने एसडीएम अनिल शुक्ला के साथ लालकुआं तहसीलदार मोहन सिंह तथा एक काशतकार अमर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तीनों आरोपियों से सिडकुल चौकी में पूछताछ कर रही है। सूत्रों कि माने तो एसआईटी ने 62 लोगों की फाइल तैयार कर हस्ताक्षर मिलान के लिए भेज दी है। जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए उधम सिंह नगर के एसएसपी सदानंद दाते ने बताया कि पुलिस द्वारा अभी तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घोटाले में लिप्त अन्य लोगों के खिलाफ कारवाही जारी है।