मसूरी: मसूरी नगर पालिका सभागार में आज एक बैठक पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमे कई विभागों के अधिकारीयों ने शिरकत की। बैठक में मसूरी शहर से जुडी कई समस्याओं पर चर्चा हुई जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों की तीखी बहस भी हुई।
पालिका सभासद कुलदीप रावत ने बिना सभासद की अनुमति के कार्यों पर अपना विरोध जताया तो साथ ही कुछ सभासदों ने झूलाघर पर बन रही दुकानों का मुद्दा उठाया। सभासद कुलदीप रावत ने कहा की नगर पालिका अध्यक्ष बिना सभासद की अनुमति के अनावश्यक कार्य करा रहे हैं जिसका वे विरोध करते हैं और साथ ही विरोध पत्र अधिशासी अधिकारीयों को भी दिया गया है।
वहीँ पालिका अध्यक्ष ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा की नगर पालिका केवल अपने क्षेत्र का विकास कर रही है और सभी आरोपों को महज चुनावी स्टंट करार देती है।