TSR कैबिनेट के फैसले- प्रत्येक सोमवार को डीएम सुनेंगे जनता की समस्या, 60 से हुई 65 रिटायरमेंट उम्र

Please Share
TSR कैबिनेट के फैसले- प्रत्येक सोमवार को डीएम सुनेंगे जनता की समस्या, 60 से हुई 65 रिटायरमेंट उम्र 2 Hello Uttarakhand News »

 

सचिवालय में आज त्रिवेंद्र सरकार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक ली गई। इस बैठक में कई विभागों से संबंधित अहम फैसले लिये गये । जिसमें सबसे अहम रहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि हर सोमवार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक वे सभी जनता की समस्या को सुनेंगे। साथ ही आयुष के आयुर्वेदिक शिक्षकों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ाकर 65  साल तक कर दी गई है। इन फैसलों के अलाव और भी कई जरूरी फैसले लिए गए हैं…..

  • महिलाओं के नाम पर 20 लाख को बढ़ाकर 25 लाख रुपए की खरीद में स्टैंप ड्यूटी पर छूट दी जाएगी। लेकिन यह छूट दो बार ही मिलेंगी।

  • आयुर्वेदिक शिक्षा में रिटारमेंट की उम्र 60 से 65 कर दिया गया है

  • खनन के रेट अधिक होने पर कैबिनेट ने मुख्य सचिव को रेट कम करने के लिए समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

  • जनपदों में अब तहसील दिवस का आयोजन होगा। हर माह पहले मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित होगा।

  • डेढ़ महीने में एक बार प्रभारी मंत्री को अपने जिले में जाना होगा।

    प्रत्येक सोमवार को डीएम जनता की समस्या 10 बजे से 12 बजे तक अपने ऑफिस में सुनेंगे।

  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्री और नातिन शादी अनुदान के लिए अब 4000 की जगह 50 हज़ार रुपए दिये जाएंगे।

  • एसडीआरएफ में अब अर्धसैनिक बलों को प्रतिनियुक्ति में लिया जाएगा।

  • खाद्य आपूर्ति विभाग नाम में परिवर्तन की खाद्य आपूर्ति नागरिक एवं उपभोक्ता विभाग कर दिया गया है।

  • श्रम, सेवा योजन को एक कर श्रम, सेवायोजन रोजगार कौशल विकास रोजगार विभाग बनाया गया।

 

You May Also Like

Leave a Reply