सिंगापुर: महीनों की लंबी कूटनीतिक खींचतान और बातचीत के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग के बीच पहली बार मुलाकात हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग के बीच हुई ऐतिहासिक मुलाकात पर सबकी नजरें टिकी थी। ट्रंप और किम के बीच यह मुलाकात सिंगापुर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सेंटोसा के लग्जरी होटल कापेला सिंगापुर में हुई।
दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात सफल साबित हुई है। ट्रंप और किम के बीच ये मुलाकात करीब 50 मिनट तक चली। दोनों नेताओं की हाथ मिलाते हुए फोटो और वीडियो अपने-अपने ट्विटर पर भी शेयर की हैं। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इसी के साथ ही कल तक अमेरिका को परमाणु युद्ध की धमकी देने वाला किम जोंग अब परमाणु हथियार छोड़ने के लिए राजी हो गया है। वहीं अब जल्द ही उत्तर कोरिया में परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया पर अमेरिका जल्द कार्य शुरू कर सकता है। वहीं एक ओर जहां किम ने पूर्णतः परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतबिद्धता जताई है, तो वहीं बदले में अमेरिका ने प्योंगयांग को सुरक्षा की गारंटी दी है।
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 12, 2018