रुद्रप्रयाग: तृतीय केदार भगवान. तुंगनाथ के कपाट आज 29 अक्टुबर प्रात: 10 बजकर 15 मिनट पर शीतकाल हेतु बंद हो गये। इस मौके पर मंदिर समिति के पूर्व सदस्य शिवसिंह रावत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि कपाट बंद के बाद तृतीय केदार तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली मार्कंडेय मंदिर मक्कुमठ में स्थापित हो जायेगी,यहां छह माह शीतकालीन पूजायें आयोजित होंगी। समिति के कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने जानकारी दी कि आज ही बाबा तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली रात्रि प्रवास हेतु चोपता पहुंच रही है।
कल 30 अक्टूबर को रात्रि विश्राम भुनकुन में एवं 31 अक्टूबर को बाबा तुंगनाथ मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में शीतकाल हेतु विराजमान हो जायेंगे। तुंगनाथ मंदिर के प्रबंधक प्रकाश पुरोहित एवं मठापति रामप्रसाद मैठाणी ने न बताया कि डोली के चोपता पहुंचने पर स्थानीय जनता द्वारा भब्य स्वागत की तैयारियां की जा रही है, कुछ समय पश्चात चल विग्रह डोली चोपता पहुंच जायेगी। मंदिर समिति प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर सिंह.पुष्पवान,विक्रम सिंह रावत आदि डोली के साथ चल रहे हैं।