मसूरी : बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी को दिल का दौरा पड़ने के कारण दुबई में उनका निधन हो गया है। श्रीदेवी 54 साल की थीं। श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड सदमे में है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में श्रीदेवी का काफी बड़ा योगदान रहा है। श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया।
श्रीदेवी की मौत की खबर के बात बॉलिवुड हस्तियों की ओर से श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया। उत्तराखंड और उत्तराखण्ड फिल्म इंडस्ट्री की ओर से भी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी गयी। उफ़तारा संस्थापक प्रदीप भण्डारी ने कहा कि रविवार की सुबह बहुत दुखद खबर लेकर आयी। खूबसूरत अभिनय की शिखर अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन कभी न पूरा होने वाला नुकशान है। प्रदीप भण्डारी ने कहा कि विश्वास नहीं होता कि 54 साल की उम्र में ही वह हमे छोड़ कर चली गयी, इस देश-दुनिया को उनकी जरुरत थी। प्रदीप ने कहा कि उनकी फिल्मों को देख-देख कर सैकड़ों लड़का-लड़की कलाकर बने हैं। मिस्टर इंडिया, चाँदनी, नागिन, जुदाई, मॉम जैसी फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीदेवी, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म “फ़रिश्ते” के एक गाने “तेरे बिना जग लगता है सूना” की शूटिंग मसूरी के कैम्पटी फॉल आदि में हुई थी, इस फिल्म के लगभग 75 प्रतिशत भाग के बाद आने वाले इस गाने में कैम्पटी फाल का खूबसूरत दृश्य है। उन्होंने कहा कि हमारे मन में श्रीदेवी पहले से बसी हुई थी और हमेशा ज़िंदा रहेगी।