नैनीताल: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने मंगलवार को कई जिला जजों का तबादला कर दिया। तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। सूची इस प्रकार से है।
उत्तराखंड राज्य न्यायिक एवं विधिक अकादमी भोवाली, नैनीताल के निदेशक डा. ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा को जिला न्यायाधीश पिथौरागढ़ बनाया गया है
सीपी बिजल्वाण पीठासीन अधिकारी फूड सेफ्टी अपीलीय ट्रिब्यूनल देहरादून को जिला न्यायाधीश बागेश्वर बनाया गया है
जिला न्यायाधीश पिथौरागढ़ राजेंद्र जोशी को जिला न्यायाधीश नैनीताल बनाया गया है
पीठासीन अधिकारी नितिन शर्मा, लेबर कोर्ट काशीपुर को उत्ताराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी भोवाली, नैनीताल का निदेशक बनाया गया है
बागेश्वर के जिला न्यायाधीश धनंजय चतुर्वेदी को हाई कोर्ट का रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है
जिला न्यायाधीश नैनीताल राजीव कुमार खुल्बे को सदस्य सचिव, राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के लिए सिफ़ारिश की गई है
वहीँ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल को प्रमुख सचिव विधायी व संसदीय मामला, देहरादून के लिए सिफ़ारिश की गई है
अपर जिला न्यायाधीश देहरादून सुजाता सिंह को पीठासीन अधिकारी फूड सेफ्टी अपीलीय ट्रिब्यूनल देहरादून के अतिरिक्त पदभार के लिए सिफ़ारिश की गई है
साथ ही पीठासीन अधिकारी औद्योगिक सह श्रम न्यायालय, हल्द्वानी वरुण कुमार को पीठासीन अधिकारी लेबर कोर्ट काशीपुर के अतिरिक्त पदभार के लिए सिफ़ारिश की गई है
यह भी पढ़ें: देहरादून जिला जज प्रशांत जोशी निलंबित, आरोपी की ऑडी कार इस्तेमाल करने पर हुई कार्रवाही