हैदराबाद: तेलंगाना के विकाराबाद जिले के सुल्तानपुर गांव में रविवार दोपहर को एक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान के दों पायलटों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार एक पायलट की पहचान प्रकाश विशाल के रूप में हुई है और दूसरी पायलट महिला थी। उसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि विशाल ट्रेनी पायलट थे।
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान को हैदराबाद के एक फ्लाइंग इंस्टीट्यूट से संबद्ध बताया जा रहा है। इस विमान ने हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे से प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। हैदराबाद से करीब 100 किमी दूर ये दुर्घटना हुई। उड़ान के दौरान जब विमान विकाराबाद जिले के सुल्तानपुर गांव के पास से गुजर रहा था, तो पायलट ने इस पर नियंत्रण दिया और वह क्रैश होकर गिर गया।
Telangana: Pilot killed in trainer aircraft crash at Sultanpur village in Vikarabad district. pic.twitter.com/b7bNfDmIss
— ANI (@ANI) October 6, 2019