देहरादून: हरिद्वार-देहरादून रेल ट्रैक पर सोमवार देर रात एक 17 हाथियों का झुंड रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था कि तभी अचानक एक मादा हाथी की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। मादा हाथी की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। यह घटना घटना रायवाला जंक्शन के पास राजाजी नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई है।
घटना के बाद सभी हाथियों के झुंड ने मृत हाथी को घेर लिया। वहीं घटनी की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक गश्त कर रहे कर्मचारियों ने हाथियों के झुंड को देखते हुए चालक को ट्रेन रोकने के संकेत दिए लेकिन चालक ने ट्रेन को नहीं रोका। जिससे एक मादा हाथी के ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड को फायरिंग कर घटनास्थल से हटाया। वहीं इस घटना के बाद रेलवे की एक और बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। दरअसल इस रेलवे ट्रैक की पटरी की क्लिपिंग टूटी हुई है, बावजूद इसके यहां पर ट्रेनें दौड़ाई जा रही है।