नरेश नौटियाल की रिपोर्ट
मसूरी: पहाडों की रानी मसूरी में कोरोना से बचाव के लिये ट्रेडर्स वेलफेयर के आहवान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर और फूड ऑफिसर ने लोगो को कोरोना से बचाव के कई टिप्स दिये। बैठक में जिला फूड अधिकारी ने व्यापारियों को खास सावधानी बरतने को कहा है।
वहीं उन्होने कोरोना पर सरकार की गाईड लाईन की जानकारी लोगो को दी। बैठक में डॉक्टर जार्ज ने बताया कि कोरोना से डरने की बात नही है। बल्की जागरूक रहने की आवश्यकता है। वहीं सरकार और डब्लु एचओ के दिशा निर्देश का पालन करें। व्यापार संघ के अघ्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि कोरेाना वाईरस की जानकारी में जागरूकता हेतु व्यापारियों की बैठक की गई जिसमें सरकार के सभी नियमों से अवगत करवाया गया।
सुनिये जिला फूड अधिकारी संजय सिंह व डॉ जार्ज का क्या कहना है।