रुद्रप्रयाग। नये साल के उत्सव के लिए मिनी स्विट्ज़रलैंड कहे जाने वाले चोपता दुगलविट्टा में भारी संख्या में सैलानी पहुंचने लग गये है। ऑनलाइन सभी होटल और लॉज बुक हो चुके हैं तो बुगियाल के पहाड़ भी रंग बिरंगे टेंटों से रंगीन हो गए है। मखमली बुगियाल बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए है, तो पुलिस ने भी सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में गस्त बडा दी हैं। साथ ही विदेशी पर्यटकों का सत्यापन भी शुरू हो गया है।
हर वर्ष जनपद के चोपता दुगलविट्टा में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक पहुंचते है। ग्रीष्म काल में जहां यह क्षेत्र तीर्थयात्रियों से गुलजार रहता है और तुंगनाथ चंद्रशिला दर्शनों को पहुंचते हैं तो शीत काल में यहां बर्फवारी का मजा लेने व चंद्रशिला ट्रैक के नजारों को देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते है। इस बार स्थानीय होटल संचालकों ने पर्यटकों के लिए खाने का जायका बदला है। स्थानीय उत्पादों से बने व्यंजन पर्यटकों को परोसे जायेंगे। वही कैम्प फायर में डीजे के बजाय स्थानीय वाद्य यंत्रों को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही सैलानियों की संख्या में इजाफा होने के चलते पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाई जा सके।