मसूरी: उत्तराखण्ड सरकार ने पर्यटन को बढावा देने के लिए बाहर से आने वाले पर्यटकों को कोविड -19 टेस्ट की अनिवार्यता को ख़त्म करने पर पर्यटकों का पहाड़ों की रानी मसूरी में आवागमन लगातार जारी है। विश्व विख्यात पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल में जहां सन्नाटा पसरा हुआ था, वंही अब पर्यटक स्थल केंपटी फॉल में पर्यटक झरने का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं।
दिल्ली से आये पर्यटकों का कहना है कि 6 महीने से घर के अंदर ही थे और उत्तराखंड सरकार ने जो पर्यटकों के लिए उत्तराखंड को खोल दिया है, उसी को देखते हुए हमने मसूरी का प्लान बनाया और हम यहां केंपटी फॉल पर झरने का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं।
वंही दुकानदारों का कहना है कि 6 महीने से यहां पर कोई भी पर्यटक नहीं आ रहा था, जिससे हमारे सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया था। लेकिन सरकार ने उत्तराखंड को पर्यटकों के लिए खोल दिया है और अब यहां पर पर्यटक आ रहे हैं और हम लोगों का कारोबार भी चल रहा है।