देहरादून: चारधाम यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी है। वहीँ चार धाम यात्रा के दौरान हैली सेवाओं में सरकार द्वारा विभिन्न नियम बदले जाने से टूर ऑपरेटर नाराज हैं।
हरिद्वार में शुक्रवार को टूर ऑपरेटरों ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री द्वारा उनसे कुछ भी वार्ता नहीं की गई और टिकट इनका पूरा जिम्मा गढ़वाल मंडल विकास निगम को दिया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, वह इसके विरोध में कोर्ट का रुख करेंगे और साथ ही उन्होंने कहा कि, यदि तत्काल स्थिति में कोर्ट से कुछ फैसला नहीं हो पाता है तो, वह सभी हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे।
वहीं ऑपरेटरों ने अंतिम क्षणों में लिए गए सरकार के इस निर्णय को लेकर जीएमवीएन के पास पूरी टेक्निकल तैयारी ना होने के चलते यात्रियों को परेशानी होने का हवाला भी दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अंतिम समय में लिए गए इस निर्णय से यात्रा अव्यवस्थित होगी और दूसरे राज्यों एवं देशों में राज्य की छवि खराब होगी। कई शर्तों को बदले जाने से हेली ऑपरेटर भी विरोध जता चुके हैं।