Tokyo Olympics: बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जीता कांस्य पदक, लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली देश की बनी पहली महिला खिलाड़ी

Please Share
टोक्यो: बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने देश का नाम फिर से रोशन किया है। लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली वह देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। पूरे देश सिंधु की उपलब्धि से खुश व गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सिंधु के पिता ने बताया कि वह तीन अगस्त को दिल्ली लौटेंगी। पीएम ने सिंधु को साथ में आइसक्रीम खाने का न्योता दिया है।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। सिंधु ने चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराकर महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता और ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी। इसके बाद सोशल मीडिया पर सिंधु छा गई।

यह भी पढ़ें: Big News: उत्तर प्रदेश में आंवला के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप व अन्य लोगों पर धारा 504 एवं 188 के तहत मुकदमा दर्ज, जागेश्वर मंदिर के पुजारी व प्रबन्धक के साथ अभद्र भाषा व गाली गलोच का आरोप

सिंधू ने कांस्य पदक जीतने के बाद कहा, ‘‘मैं काफी खुश हूं क्योंकि मैंने इतने वर्षों तक कड़ी मेहनत की है। मेरे अंदर भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा था। मुझे खुश होना चाहिए कि मैंने कांस्य पदक जीता या दुखी होना चाहिए कि मैंने फाइनल में खेलने का मौका गंवा दिया।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं सातवें आसमान पर हूं। मैं इस लम्हें का पूरा लुत्फ उठाऊंगी। मेरे परिवार ने मेरे लिए कड़ी मेहनत की है और काफी प्रयास किए जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूं।’’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सिंधु को जीत पर बधाई दी। 

यह भी पढ़ें: Video: मोदी सरकार का ओबीसी के छा़त्रों के लिए ऐतिहासिक एवं कल्याणकारी फैसला – भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी

वहीँ पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीवी सिंधु से बात की और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई दी। पीएम ने ट्वीट कर कहा, “हम सभी पीवी सिंधु के शानदार प्रदर्शन से खुश हैं। वह भारत का गौरव है और उत्कृष्ट ओलंपिक खिलाड़ियों में से एक है।

 

You May Also Like