दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 30 जनवरी यानी आज 70वीं पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 1948 में नाथूराम गोडसे ने तीन गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। गोड़से और उनके साथी नारायण आप्टे को बाद में मुकदमा चलाकर 15 नवंबर 1949 को फांसी दी गई। दिल्ली के गांधी स्मारक पर देवनागरी में ‘हे राम’ लिखा हुआ है। ऐसा माना जाता है कि गांधी को जब गोली मारी गई तो सबसे पहले उनके मुख से निकलने वाला शब्द हे राम था। हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस को रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर महात्मा गांधी को याद किया जाता है और इस पर विशेष श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ”पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि”। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
#PresidentKovind attended Sarva Dharma Prarthana at Rajghat and paid tributes to Mahatma Gandhi on Martyrs' Day pic.twitter.com/FraSI36laf
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 30, 2018
PM @narendramodi remembers Mahatma Gandhi on his Punyatithi.He paid floral tribute to the Mahatma at Raj Ghat.https://t.co/84ZqVVi00A
— Narendra Modi PM (@Narendramodi_PM) January 30, 2018
Congress President Rahul Gandhi at Gandhi Smriti in Delhi #MahatmaGandhi #MartyrsDay pic.twitter.com/xDkOfVdH1z
— Rahul Gandhi (@office0ffRG) January 30, 2018
बिरला हाउस, उनकी लेखन तालिका, किताबें और स्पिनिंग व्हील में महात्मा गांधी का कक्ष
1 9 3 9: द्वितीय विश्व युद्ध से बचने के लिए महात्मा गांधी के एडॉल्फ हिटलर को पत्र