देहरादून: आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 07:00 बजे की रिपोर्ट में 493 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 1, बागेश्वर ज़िले से 6, चमोली ज़िले से 13, चम्पावत ज़िले से 15, देहरादून ज़िले से 174, हरिद्वार ज़िले से 53, नैनीताल ज़िले से 47, पौड़ी ज़िले से 0, पिथौरागढ़ ज़िले से 15, रुद्रप्रयाग ज़िले से 4, टिहरी ज़िले से 65, उधमसिंह नगर ज़िले से 60 व उत्तरकाशी ज़िले से 40 संक्रमित मरीज़ पाए गए है।
कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 47995 हुई है। वहीँ अब तक स्वस्थ विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में राज्य में कुल मिलाकर 591 मौतें हुई है। जिसमे आज उत्तराखंड में 11 लोगों की मौत हुई है। आज एम्स ऋषिकेश में 3 मौत, दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में 2, गवर्नमेन्ट बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा में 1, SN होस्पिटल अल्मोड़ा में 1 व सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में 4 मौत हुई है।
स्वस्थ हुए मरीज़ों की अब तक की संख्या 38059 हुई है। जिसमे आज 1413 (अल्मोड़ा ज़िले से 74, बागेश्वर ज़िले से 5, चमोली ज़िले से 120, चम्पावत ज़िले से 23, देहरादून ज़िले से 411, हरिद्वार ज़िले से 169, नैनीताल ज़िले से 301, पौड़ी ज़िले से 94, उत्तरकाशी ज़िले से 38, उधमसिंह नगर ज़िले से 142, रुद्रप्रयाग ज़िले से 13, पिथौरागढ़ ज़िले से 4 व टिहरी ज़िले से 19 मरीज़ों को छुट्टी दी गयी है। अब 223 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट किया गए है।
यह भी पढ़ें: एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज को एमबीबीएस के लिए एमसीआई ने दी 150 सीटों की मान्यता