टीएमसी कार्यालय में धमाका, 2 कार्यकर्ताओं की मौत, कई घायल

Please Share

मिदनापुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के मिदनापुर कार्यालय में गुरूवार सुबह विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट क्रूड बम से हुआ जो कि कथित रूप से पार्टी कार्यालय में रखा गया था। हालांकि, विस्फोट के स्वभाव को लेकर पुलिस ने अभी कोई बयान जारी नहीं किया है लेकिन वह मामले की जांच में जुट गई है।

टीएमसी कार्यालय में धमाका, 2 कार्यकर्ताओं की मौत, कई घायल 2 Hello Uttarakhand News »

इस विस्फोट में मारे गए लोगों की पहचान टीएमसी कार्यकर्ता के रूप में हुई है। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विस्फोट के बाद बिल्डिंग से पार्टी कार्यालय का बोर्ड हटा दिया गया है। वहीं विस्फोट के बाद कार्यालय में टीएमसी चीफ ममता बनर्जी के बैनर और पोस्टर वहां पर बिखरे पड़े हुए हैं। विस्फोट के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर क्रूड बम को कार्यालय में क्यों रखा गया था?

You May Also Like