देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज मंगलवार को मंत्रियों व राज्यमंत्रियों को विभाग बांट दिए। शुक्रवार को शपथग्रहण करने के बाद से ही सभी की निगाहें पोर्टफोलियो के बंटवारे पर लगी थीं। मुख्यमंत्री ने अपनी पास सिर्फ 20 विभाग रखे है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तुलना में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पास बेहद कम विभाग रखे है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 50 से अधिक विभागों को देखते थे। पुराने मंत्रिमंडल में शामिल रहे मंत्रियों व राज्यमंत्रियों के विभागों में खास बदलाव नहीं किए गए है। उन्हें इक्का-दुक्का विभाग अलग से दिए गए हैं।