हरिद्वारः कांग्रेस के सीनियर लीडर और हरिद्वार में मुस्लिम चेहरे के रूप में मजबूत नेता फुरकान अहमद ने कांग्रेस छोड़ दी है। फुरकान अहमद उनको टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हो गए थे। उन्होंने शिव पाल यादव की पार्टी से चुनाव लड़ने का एलान भी कर दिया। इससे हरिद्वार में कांग्रेस का समीकरण गड़बड़ा सकता है।
कांग्रेस में 37 साल तक रहने के बाद एडवोकेट फुरकान अली ने पार्टी छोड़ दी है। प्रदेश रहे प्रवक्ता फुरकान अली ने शिव पाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। प्रदेश प्रभारी गिरीश वर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई साथ ही उनको हरिद्वार लोकसभा से टिकट भी दिया।
फुरकान अली का कहना है कि कांग्रेस ने उनकी उपेक्षा की और हर बार चाहे पार्षद हो विधायक हो या फिर सांसद का टिकट किसी दूसरे को दिया। उनका आरोप है कि 37 साल तक कांग्रेस की सेवा करने के बाद भी उपेक्षित रखा गया। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार को लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर कहा कि कांग्रेस में बाहरी लोगों का ही सम्मान किया जाता है।