देहरादून। राजधानी दून में अवैध जिंदा कारतूस के आरोप में पुलिस ने एक युवक के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। एमुनेशन बरामदगी के सम्बंध में आर्मी इंटेलीजेंस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। चारों देहरादून के रहने वाले है।
मामला बीते बुधवार रात का है जब थाना कैंट पुलिस और SOG टीम द्वारा कैंब्रियन हॉल स्कूल पुलिया के पास चेकिन अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी मुस्तकीम पुत्र तासीम निवासी कांवली रोड, देहरादून के पास से 7.62 mm के 119 जिंदा कारतूस और 5.56 mm के 1600 खोका कारतूस, सीमा पत्नी रंजीत साहनी निवासी कांवली रोड, देहरादून के पास से 5.56 mm के 2300 खोका कारतूस, शिव कुमारी पत्नी रामलखन साहनी निवासी निकट लक्ष्मण, देहरादून के पास से 5.56 mm के 2300 खोका कारतूस और पिंकी पत्नी विजय साहनी निवासी लक्ष्मण चौक, देहरादून के पास से 1970 खोका कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।