रुद्रप्रयाग। शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के अनुसार वह ऋषिकेश से सामान लेकर वापस घर की और जा रहे थे तो काफी थकान होने के कारण गढीधार से कुछ पहले सडक पर ही गाडी को खडी कर सो गये। गाडी ढलान पर होने व नींद में अचानक ब्रेक लीबर को छूने से गाडी पीछे की और चलनी शुरु हुई व सीधे गहरी खाई में जा गिरी।
मामला शनिवार सुबह करीब पांच बजे का है जब रुद्रप्रयाग से लगभग 30 किलोमीटर दूर गढीधार, चोपड़ा मोटरमार्ग पर एक स्कॉर्पिय कार (UP14BZ2869) पीछे लुढ़कते हुए 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कोतवाली निरीक्षक केएस बिष्ट ने बताया कि सुबह उनको हादसे की सूचना मिली जिस पर पुलिस व आपदा प्रबन्धन मौके पर पहुंचा और घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का उपचार चल रहा है और शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार ड्राइवर मृतक और अन्य की पहचान शिवम् चौधरी पुत्र सर्जन कुमार, शौरभ प्रसाद पुत्र शिव प्रसाद, विमल प्रसाद पुत्र विमलाराम के रूप में हुई है। जबकि तीन घायलों की पहचान अमन प्रसाद, अंशुल नेगी, आशीष के रूप में हुई है। कार में सवार पांच लोग मेहरगाव रुद्रप्रयाग के निवासी है जबकि कार ड्राइवर गाजियाबाद का रहने वाला है।