हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी के सबसे नजदीक कहे जाने वाला कांगडी शराब का ठेका इन दिनों शराबियो के लिए खतरा साबित हो रहा है। वहीं दूसरी ओर यहां शराब पीने वालो को भी जीवन का खतरा है। हाईवे के नजदीक पढ़ने वाले इस ठेके पर आसपास अधिकांश शराब पीने वाले सड़क के किनारे बेसुध होकर पड़े रहते हैं जिससे उन्हे दोहरा खतरा हो सकता है। एक तो हाईवे से गुजरने वाले भारी वाहनों के नीचे कुचलने का और दूसरा क्षेत्र में रहने वाले वन्य जीवों का क्योंकि यह क्षेत्र हाथी बाहुल्य भी है।
इस बात को लेकर ना तो जनपद का वन विभाग ही संजीदा है और ना ही आबकारी विभाग कोई गंभीरता दिखा रहा है। केवल यही नहीं बल्कि यहॉ ठेके के पास बनी कैंटीन वन क्षेत्र में भारी मात्रा में पॉलिथीन व अन्य कूड़ा फैलाने का काम कर रही है। जिससे वन क्षेत्र मै भारी मात्रा मे प्रदूषण भी फैल रहा है। आपको बता दें कि इस वन रेंज के रेंजर यशपाल राठौर का इसी बात को लेकर ठेका स्वामी से विवाद भी हो चुका है।