आपदा का दंश झेल चुका उत्तराखंड में मौसम विभाग लगातार चेतावनियां जारी कर रहा है, ऐसे में पहाडी रास्तों पर भूस्खलन के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है, और साथ ही साथ मैदानी क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर भी बढ़ने की आशंका है।
मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है , और भारी बारिश के अलावा जो लगतार बारिश की संभावनाए है वो भी चिंतनीय है।
मौसम निदेशक ने चार धाम की यात्रा करने वालो को प्रशासन से ताल-मेल बिठाने की अपील की है।