सबसे कम उम्र के कथा वाचक आयुष कृष्ण ने मुख्यमंत्री से की सड़क बनाने की मांग

Please Share

नौगांव (उत्तरकाशी): बाल व्यास आचार्य आयुष कृष्ण नयन जितनी सुद्रर कथा प्रवचन करते हैं। उतनी सुंदरता से उन्होंने अपने गांव कंडाउ और आसपास के गांव कुंछ, रस्टाड़ी, छमरोटा, भंकाली, ढोलियूंका, थली आदि गांव को जाने वाले मोटर मार्ग को जल्द बनाने की मांग शोसल मीडिया के जरिए की है। उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा है कि राजा तब की है, जब प्रजा है। प्रजा ही नहीं होगी, तो राजा कहां से होगा। उन्होंने ग्रामीणों की ओर से शासन को दिए ज्ञापन को भी शेयर किया है।सबसे कम उम्र के कथा वाचक आयुष कृष्ण ने मुख्यमंत्री से की सड़क बनाने की मांग 2 Hello Uttarakhand News »

इन गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए 2016 में स्वीकृति मिल चुकी है। सड़क निर्माण से कटने वाले पेड़ों की कटान की स्वीकृति के बाद छपान भी हो चुका है। बावजूद इसके अब तक पेड़ों की कटान और सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इन सभी मार्गों के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन भी किया। 12 अप्रैल को एसडीएम बड़कोट पूरन सिंह राणा के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बाल व्यास आयुष कृष्ण नयन ने मुख्यमंत्री से उनके गांव की सड़क को बनाने की मांग की है। आयुष इस समय देशभर में सबसे अधिक कथाएं करने वाले बाल व्यास हैं। इतना ही नहीं उनको सबसे कम उम्र में भागवत कथा करने का गौरव भी प्राप्त है।

You May Also Like