देहरादून: उत्तराखंड सरकार द्वारा अब उस वेबसाइट का विवरण दिया है जिसके माध्यम से लॉकडाउन के दौरान लोग अपने ई-पास के लिए आवेदन कर सकते है। यह ई-पास केवल उन लोगों के लिए जारी किया जाएगा जो स्वास्थ्य, विनिर्माण, परिवहन, भंडारण, दुकानें, बैंकिंग, मीडिया व्यक्तियों जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान करने में लगे हुए हैं। अन्य लोग इस फॉर्म को “मेडिकल इमरजेंसी” को छोड़कर जमा नहीं कर सकते। वैध सहायक दस्तावेज जमा करने पर ही यह ई-पास मिल सकेगा, नहीं तो आवेदन खारिज कर दिया जाएगा। लोगों को वैध सहायक दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता होगी, अन्यथा आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
https://policecitizenportal.uk.gov.in/e_pass/Home/Index
http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass