लॉकडाउन में ई-पास के लिए आवेदन करने की वेबसाइट हुई जारी-सिर्फ आवश्यक सेवाएं के लिए बना पाएंगे पास

Please Share

देहरादून:  उत्तराखंड सरकार द्वारा अब उस वेबसाइट का विवरण दिया है जिसके माध्यम से लॉकडाउन के दौरान लोग अपने ई-पास के लिए आवेदन कर सकते है। यह ई-पास केवल उन लोगों के लिए जारी किया जाएगा जो स्वास्थ्य, विनिर्माण, परिवहन, भंडारण, दुकानें, बैंकिंग, मीडिया व्यक्तियों जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान करने में लगे हुए हैं। अन्य लोग इस फॉर्म को “मेडिकल इमरजेंसी” को छोड़कर जमा नहीं कर सकते। वैध सहायक दस्तावेज जमा करने पर ही यह ई-पास मिल सकेगा, नहीं तो आवेदन खारिज कर दिया जाएगा। लोगों को वैध सहायक दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता होगी, अन्यथा आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।

 

https://policecitizenportal.uk.gov.in/e_pass/Home/Index

http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass

 

कड़े कदम उठाने के लिए माफी चाहता हूं- सुनिए “मन की बात” में पीएम मोदी ने किन किन महत्वपूर्ण बातों के बारे में बोला

You May Also Like

Leave a Reply