देहरादून: प्रदेश भर में मौसम सुहावना होने लगा है। मौसम के साफ़ होने से आसमान में छाए बादल और ठंडी हवाओं से प्रदेश वासियों को राहत मिलने लगी है। कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर कम होने लगा है। हालांकि पहाड़ी इलाकों में हुई जबरदस्त बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सुबह-शाम सर्द हवाओं का दौर बरकरार है। बीते सोमवार से राज्य भर का मौसम खुशगवार हो गया। गुनगुनी धूप ठंड के एहसास को कम करने का काम कर रही है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल प्रदेश में मौसम सूखा बना रहेगा और इस दौरान धूप खिली रहेगी।
हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए देहरादून केंद्र मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि दो दिन तक राज्य भर में मौसम साफ़ रहेगा। जबकि एक फरवरी को प्रदेश के कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने की आशंका है। उन्होंने कहा कि एक फरवरी को होने वाली वर्षा से मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।