देखिये केदारनाथ धाम की यह एक्सक्यूलिसिव रिपोर्ट
रुद्रप्रयाग : साढे ग्यारह फिट की उंचाई पर स्थित ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम में मौसम बदलने लग गया है। धाम में बर्फवारी शुरु हो गयी है और कडाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। तापमान माइनेश डिग्री से भी नीचे लुढ़क गया है। गणतंत्र दिवस का समारोह आज केदारनाथ धाम में बडे ही हर्षोलास के साथ मनाया गया और साढे ग्यारह हजार फिट की उंचाई पर तिरंगा फहराकर वहां कार्य कर रहे अधिकारियों व मजदूरों को मिष्ठान वितरित किया गया। सुबह मौेसम खुलते ही पुलिस के प्रभारी इंचार्ज केदारनाथ विपिन चन्द्र पाठक ने सारी व्यवस्थाओं का जयाजा लिया और उसके पश्चात केदारनाथ आपदा पुर्ननिर्माण के नोडल अधिकारी गोपाल सिंह चैहान ने केदारनाथ धाम में तिरंगा फहराकर आने वाले साल में भगवान की यात्रा को निर्विद्यन सम्पन्न कराने की कामनाएं की। बाद में सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को शुभकामनाऐं दी। वहीं धाम में शाम के बाद बर्फवारी शुरु हो गयी है और ठंड बड गयी। लम्बे समय बाद धाम में हुई बर्फवारी से स्थानीय लोग भी खुश नजर आ रहे है। मगर मौसम का यही हाल रहा तो पुर्ननिर्माण कार्यों में बर्फ आडे तो आयेगी ही साथ ही पुर्ननिमार्ण कार्यों में भी दिक्कतें आयेंगी। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डृीम प्रोजेक्टों पर भी असर पड सकता है।