रुद्रप्रयाग: जनपद के लोन अभ्यर्थियों को अब अनावश्यक बैंकों के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। इसके लिए जिले में विभागीय व बैंकों का समन्वय स्थापित किया गया है और सारथी मोबाइल एप्प के साथ ही वेबसाइड भी तैयार की गयी है। जिसकी लाॅंचिग कर दी गयी है। वहीं जिलाधिकारी ने बैंकों में जमा धनराशि के सापेक्ष लोन वितरण कम हाने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और मौजूदा वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पूर्व लक्ष्यों को पूरा करने के शक्त निर्देश दिये।
जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सारथी एप्प का शुभारंभ किया गया। इसके जरिये अब लाभार्थी को एप्प या वेबसाइट के जरिये अपनी सूचनाएं व कागजाद जमा करने हैं। इन्हें अपलोड करते ही एक फाइल बैंक को व दूसरी फाइल सम्बन्धित विभाग को चली जायेगी और लाभार्थी को रिफरेन्श नम्बर प्राप्त हो जायेगा। इसके पश्चात विभाग व बैंक की जिम्मेदारी होगी कि वह लाभार्थी से सम्पर्क करे व उसको लोन दिये जाने तक की प्रक्रियाओं को पूर्ण करे। बैंकों केा इसके लिए अलग से अपने नोडल अधिकारी भी तय करने होंगें, जिनकी जिम्मेदारी रहेगी कि प्रत्येक माह को हाने वाली समीक्षा बैठक में लाभार्थी की प्रोग्रेस की जानकारी मुहैया करवाये और 45 दिनों के भीतर उसे लाभान्वित करे। वहीं जमा धनराशि के सापेक्ष लोन प्रक्रिया कम होने पर जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कडी चेतावनी दी कि यदि लोन वितरण के लक्ष्य को बढाया नहीं गया तो प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिलाधिकारी ने बैंकिग के क्षेत्र में सबसे अग्रणीय भारतीय स्टेट बैंक व पंजाब नेशनल बैंक को सख्त लहजे में कहा कि सबसे अधिक बैंकिंग कार्य होने के बावजूद भी दोनों बैंकों की लोन वितरण प्रोग्रेस सबसे कम है।