रुद्रप्रयाग। इन दिनों पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी इलाकों में जोरदार बर्फ़बारी तो मैदानों में सर्द हवाओं का दौर जारी है। केदारनाथ धाम में बीते गुरूवार की रात से लगातार बर्फ़बारी चल रही है। जिसके चलते धाम में चल रहे आपदा पुनर्निर्माण कार्य बाधित हो रहे हैं, बावजूद इसके प्रशासन के कर्मी कडाके की ठण्ड में भी धाम में टिके हुए हैं और अपनी सेवाएं दे रहे हैं। धाम के इर्द गिर्द करीब दो से तीन फिट बर्फ जीम हुई है। गुरूवार की रात्रि से हो रहीं बर्फबारी शुक्रवार को कुछ देर ही थमी थी कि दोपहर बाद फिर सेे केदारपुरी में बर्फबारी शुरु हो गयी है। जिससे केदारपुरी ने बर्फ की चादर ओड ली है।
धाम में दोपहर को तापमान तीन से चार डिग्री रहा। तो रात को माइनेस 18 डिग्री तक पारा लुढ़क रहा है। जिससे कर्मचारियों व मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। प्रशासन ने उखीमठ उपजिलाधिकारी को धाम में तैनात किया हुआ है तो पुलिस के 13 जवान भी सुरक्षा में लगे हुए हैं।