भांजे ने अपने सगे मामा के घर में रहकर ही आठ लाख रुपए की लगाई चपत, मेहनत के पैसों खोने का दर्द सुने इस बुज़ुर्ग की जुबानी

Please Share

नरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट; 

बागेश्वर: कोतवाली इलाक़े के अंतर्गत ज्वालादेवी वार्ड के मजियाखेत निवासी रिटार्यड पूर्व सूबेदारमेजर ठगी का शिकार हुए हैरान करने वाला सामने आया। एक युवक के अपने सगे मामा के घर में रहकर ही उन्हें आठ लाख रुपए की चपत लगा दी। साइबर क्राइम का खुलासा करने पर एसओजी व कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपित भांजे को गिरफ्तार कर उससे सामान और नकदी बरामद की। 

जिला मुख्यालय स्थित मजियाखेत निवासी मधन सिंह टंगड़िया पुत्र उत्तम सिंह के खाते से 8 लाख रुपए गायब हो गए। इसकी जानकारी लगते हुए उन्होंने बीते 18 सितंबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच में पीड़ित के एकाउंट में से पिछले 7 महीनों से लगातार पैसे गायब होना पाया।

यह भी पढ़ें: बिना एनओसी प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं दमयंती रावत, करोड़ों का बजट ठिकाने लगाने की हैं मुख्य सूत्रधार – मोर्चा 

एक दिन में पांच से 6 ट्रांजेक्शन हुए हैं। पुलिस की शक की सुई इनके आस-पास रहने वाले परिजनों व रिश्तेदारों पर गई। जांच मैं पूर्व सूबेदारमेजर के भांजे राजेंद्र सिंह दफौटी पुत्र श्याम सिंह दफौटी का आरोपी होना पाया गया। उसके पास से पुलिस ने लाखों का माल बरामद किया जो हाल ही में खरीदा गया था। पुलिस ने उसके पास से 18 हजार की नकदी और एकांउट से 22900 रुपए बरामद किए। साथ ही उसके एकाउंट को भी फ्रीज करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: भांजे ने अपने सगे मामा के घर में रहकर ही आठ लाख रुपए की लगाई चपत, मेहनत के पैसों खोने का दर्द सुने इस बुज़ुर्ग की जुबानी

अपराध का आनलाइन तरीका

आरोपित भांजे राजेंद्र सिंह दफौटी ने अपने मामा मधन सिंह टंगड़िया के घर में अनुपस्थिति के दौरान उनके मोबाइल और एटीएम का प्रयोग कर आनलाइन शापिंग कंपनी एमेजन में अपना एकाउंट बनाया। मामा के एटीएम की डिटेल डालने के बाद मोबाइल में आया ओटीपी से उसने 8 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया।

उसके बाद आनलाइन शापिंग कर मंहगें-मंहगे शौक पूरे किए। यहां पर उसने एक भूल कर दी। उसने अपने लोकल एकांउट में भी कुछ पैसे ट्रांजेक्शन कर दिए। जब जांच की तो वह पकड़ में आ गया।

यह भी पढ़ें: पौड़ी जिले के रिखणीखाल में गुरुवार देर रात हुए बड़ा हादसा, दो लोगों की मौके पर हुई मौत, तीन घायल

आरोपित से बरामद सामान

1. स्कूटी ( TVS NTORQ)  97,000, ऑटोमेटिक आटा चक्की – 18000, फ्रिज (LG) – 14000, JBL  ब्लूटूथ बूफर .- 22000, कैमरा (निकोन) – 34000, Wooden cutter-  11000, सोफा कम्बैड – 5000, स्टेन्ड फैन – 2500, हीट गन – 2500, मोबाईल फोन 60,000, नकद –  18000 अन्य सामग्री लगभग – 40,000

 

 

You May Also Like

Leave a Reply