पिथौरागढ: कोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव को देखते हुऐ डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने जिलाधिकारी डा०विजय कुमार जोगदण्डे से दूरभाष से वार्ता कर अवगत कराया कि विधानसभा डीडीहाट में प्रत्येक पोस्ट आफिसों, बैंकों, राशन की दुकानों, साग सब्जी के प्रतिष्ठानों एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आशा केन्द्रों में सेनिटाईजर का छिडकाव कराएं तथा प्रत्येक गांवों में स्वास्थ केंप लगाया जाऐ जिससे की प्रत्येक गांव में आये बाहरी लोगों की जांच वहां की जा सके।
राजस्व टीम प्रत्येक गांव मौहल्ले में जाकर वहां कार्य कर रहे बाहरी मजदूर जिनका राशन कार्ड भी नही है, उन लोगों की सूची तैयार कर खाद्य विभाग से सामग्री मुहैया कराएं। साथ ही विधायक चुफाल ने सभी से आग्रह किया है कि सभी अपने घरों मे ही रहे तथा सुरक्षित रहें।जरूरत से जुडी चीजों की कमी क्षेत्र में नही होने दी जायेगी। इनके लिऐ वे प्रयासरत है।
वही जिलाधिकारी द्वारा विधायक चुफाल को भरोषा दिलाया गया की शीघ्र सभी क्षेत्रों में सेटिलाइजर का छिंडकाव किया जायेगा तथा खाद्य पदार्थों की आपूर्ती शीघ्र की जायेगी।