देहरादून: पलटन बाजार की वैसे तो कई खूबियां हैं, लेकिन पलटन बाजार के पास लगने वाला मच्छी बाजार प्रदेश में ही नहीं, बाहर से आने वाले लोगों के बीच भी खासा फेमस है, लेकिन अब यह बाजार यहां से गायब हो जाएगा। इससे पलटन बाजार में कई प्रजातियों की मछलियों के शौकीनों को परेशान होना पड़ सकता है।
घबराइए मत अपकी पसंद की मछलियां कहीं नहीं जाने वाली। केवल मच्छी बाजार ही पलटन बाजार से गायब होगा। दरसल, सरकार पलटन बाजार से मछली बाजार को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बना रही है। जिसका एलान खुद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया है। गुरुवार को लोक निर्माण विभाग की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मच्छी बाजार को खाली करा कर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इससे लोगों को भी दिक्कतें नहीं होंगी और मछली के शौकीनों को भी सभी तरह की मछली एक ही जगह पर मिल जाएगी। इससे पलटन बाजार में सफाई भी बनी रहेगी।