हरिद्वार: अखिल भारतीय स्वतंत्रा सेनानी एंव उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन दिल्ली की हरिद्वार इकाई द्वारा रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेसवार्ता के दौरान बताया गया कि, आगामी 13 और 14 अप्रैल को देशभर के 18 राज्यों से करीब 50 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा 550 उत्तराधिकारीयों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। ये वो स्वतंत्रता सेनानी होंगे जिन्होंने, आजादी की लड़ाई में जी-जान से हिस्सा लिया। जलियांवालाबाग नर-संहार के लगभग दस शहीद परिवारों के प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए संयोजक जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि, ये पूरे हरिद्वार के लिए एक गर्व की बात होगी कि, हमें जिन वीर सपूतों की वजह से आजादी का सूरज देखने को मिला, उनमें से कई लोग अपना अनुभव और वेदनाए साझा करेंगे, शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियो की सारी व्यवस्था स्कूल परिसर मे ही की जाएगी, जो हमारे लिए भी बड़े गर्व की बात होगी।