देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार द्वारा विधानसभा के बजट सत्र का आयोजन पूरी तरह गैरसैंण में होने जा रहा है। राज्यपाल डॉ. के. के. पाल के अभिभाषण सहित बजट पेश और पारित करने का कार्य गैरसैंण में ही होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश सरकार ने बजट सत्र का आयोजन दो हिस्सों में प्रस्तावित किया था। जो कि देहरादून व गैरसैंण में संयुक्त रूप से होना था। राज्य गठन के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रदेश का पूरा बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। हालाँकि इसकी तिथि को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। राजभवन से अनुमोदन के बाद ही इसकी अधिकारिक घोषणा की जाएगी ।
वहीँ हेलो उत्तराखंड न्यूज़ को जानकारी देते हुए संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि अब पूरा बजट सत्र गैरसैंण में ही आयोजित किया जाएगा और जल्द ही सत्र के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।