पिथौरागढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव व रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के सीमान्त क्षेत्र धारचूला में नेपाल राष्ट्र को जाने वाले नेपाली मजदूर, जो दोनों देशों की सीमा बंद हो जाने के कारण भारत के धारचूला में रह गए हैं, जिला प्रशासन द्वारा उनके रहने एवं भोजन की ब्यवस्था की गई है।.
इस हेतु धारचूला, बलुवाकोट ,जौलजीबी एवं झूलाघाट में राहत शिविर लगाए गए। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने धारचूला पंहुचकर इन शिविरों में रह रहे नेपाली नागरिकों से मिलकर उन्हें पूर्ण भरोसा दिलाया कि उन्हें इस लॉक डाउन के दौरान भोजन, रहने के साथ ही मेडिकल ब्यवस्था के साथ ही पूर्ण सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी शिविरों में रह रहे नागरिकों को अवगत कराया कि आगामी 15 अप्रैल तक किसी भी ब्यक्ति को कहीं भी आवागमन नहीं करना है। दोनों देशों की सीमाएं भी बंद हैं। उक्त सम्वन्ध में प्रशासन द्वारा नेपाल प्रशासन से भी वार्ता की गई है। उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि नेपाल में भी 9 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है। इस हेतु इस दौरान आवागमन पूर्ण रूप से बंद है। वही पूरे क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है।