उखीमठ: विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि 14 फरवरी को पंचाग गणना के अनुसार तय की जायेगी। कार्यक्रम में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, हक-हकूक धारी, स्थानीय जनता एवं श्रद्धालु दानीदाता शिरकत करेंगे। मंदिर समिति द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के साथ ही शीतकालीन पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ भगवान की चलविग्रह डोली के प्रस्थान की भी तिथि तय हो जायेगी।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, मुख्यकार्याधिकारी बी.डी. सिंह, रावल भीमाशंकर लिंग, मंदिर समिति सदस्य एवं अन्य अाचार्यगण मौजूद रहेंगे।