देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि नीति आयोग की हेल्थ इंडेक्स में राज्य की स्थिति पिछली कांग्रेस सरकार के लिए आइना है। उन्होंने कहा कि यह रिर्पोट पिछली सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का सुबूत भी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने चार्ज संभाला था। उस समय राज्य में लगभग 1100 डाक्टर थे। हमने प्रत्येक जिले में डाक्टर भेजे। उसका ही परिणामा है कि वर्तमान में हमारे पास 1900 से अधिक डाक्टर हैं। जिला अस्पतालों में लगातार ओपीडी में इजाफा हो रहा है। अगले 2 माह में हम राज्य के प्रत्येक अस्पताल में चिकित्सक उपलब्ध करा देंगे। ऐसा कोई चिकित्सालय नहीं होगा, जहां चिकित्सक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमने अटैचमेंट व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। दावा किया कि आने वाले समय में निति आयोग की हेल्थ इंडेक्स में राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।