वार्षिक अमरनाथ यात्रा का समापन आज श्रावण माह के आखिरी सोमवार को हो गया है। लेकिन हर साल की तुलना में इस बार कम ही श्रद्धालू बाबा बर्फानी के दर्शन को पहुंचे।
हम आपको बता दें कि इस बार 2.60 लाख श्रद्धालुओं ने ही बाबा अमरनाथ के दर्शन किए है। अमरनाथ यात्रा में निरंतर श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आती जा रही है। हालांकि इस बार पिछले साल की तुलना 40 हजार श्रद्धालू ज्यादा पहुंचे। लेकिन साल दर साल घटती श्रद्धालुओं की संख्या काफी चिंता का विषय है।
गौरतलब है कि 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों की एक बस को आंतकियों ने अपना निशाना बनाया था और उनपर हमला किया था। जिससे हमले में 5 महिलाओं समेत 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।