रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जनपद की अगस्त्यमुनि पुलिस को मंगलवार को बडी सफलता मिली। पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब का बडा जखीरा पकडा है और अवैध कारोबारी को शलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। अगस्त्यमुनि के दौला गांव में पुलिस ने छापा मार कर 100 पेटी अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की हैं, जो कि अभी तक जिले में पुलिस की सबसे बडी कार्यवाही है। जिस पर पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने पूरी टीम को दो हजार पांच सौ रुपये के पुरस्कार से भी सम्मानित किया। वित्तीय वर्ष के समापन्न को लेकर जिले में भी शराब की अवैध तश्करी की शिकायतें लगातार आ रही थी जिस पर पुलिस की पैनी निगाह भी थी। बीते सोमवार को मुखबिर की सूचना पर अगस्त्यमुनि पुलिस ने दौला गांव में छापा मारा व निर्माणाधीन भवन से 100 पेटी अंग्रेजी शराब की बोतलें जफत की। इतनी बडी मात्रा में पहली बार जिले में शराब पकडी गयी है। जिसको लेकर पुलिस इसे अपनी बडी उपलब्धि मान रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि होली त्यौहार से ही पुलिस अवैध शराब के कारोबार को लेकर सक्रिय हो गयी थी और कई जगहों पर दबिशें भी दी गयी। मगर पुलिस के शक्त पहरे के चलते माफिया अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाये। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है ऐसे में शराब के अवैध कारोबार की बडी सम्भावनाएं हैं जिसको देखते हुए पूरे जिले के थानों कोतवाली व चैकियों को सख्त पेट्रोलिंग के निर्देश दिये गये है। हर स्थानों पर पुलिस की कडी नजर है जिससे शराब का अवैध कारोबार पनप ना सके।