मसूरी। पिछले कुछ सालों से मसूरी में हो रहे विंटर लाइन कार्निवाल के लिए इस साल भी शासन और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। 6 दिन तक चलने वाले इस कार्निवाल में प्रदेश भर के व्यंजनों, संस्कृति और वेशभूषा को शामिल किया जायेगा।
कार्निवाल की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी एस.ए. मुरुगेशन ने बताया कि कार्यक्रम में उत्तराखंड के व्यंजनों, संस्कृति, वेशभूषा को प्राथमिकता दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि 25 से 30 दिसम्बर तक कम से कम 30 कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि 25 दिसम्बर को क्रिसमस के साथ ही विंटर लाइन कार्निवाल शुरू हो जायेगा। नए साल के आगमन पर मसूरी में यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अधिकतर मार्गों को वन-वे करने का प्रयास किया जायेगा। वहीँ नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि विंटर लाइन कार्निवाल में होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा पूरी तरह से तैयार हो गयी है।