चमोली: मौसम विभाग ने अलग दो दिनों तक प्रदेश में कोल्ड-डे कंडीशन रहने का अनुमान लगाया है। मैदान से लेकर पहाड़ तक हर कहीं शीतलहर चल पड़ी है। प्रदेश में पहाड़ी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। पहाड़ों पर कुल्फी जमादेने वाली ठंड हो रही है। चारों धामों समेत औली, चकराता और कई अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। जिससे तापमान काफी गिर गया है। इसको देखते हुए उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी और देहरादून में आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में नहीं जाने के हिदायद दी गई है।