मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने आज पहली अग्निपरीक्षा पास कर ली है। उद्धव सरकार आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ। कांग्रेस के अशोक चव्हाण ने बहुमत परीक्षण का प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान एनसीपी नेता नवाब मलिक और शिवसेना के सुनील प्रभु ने इस पर सहमति जताई। इस दौरान विपक्ष ने नारेबाजी के बाद परीक्षण से पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया।
बहुमत परीक्षण में कुल 169 वोट उद्धव सरकार के पक्ष में पड़े। विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। वोटिंग के दौरान कुल 4 विधायक तटस्थ रहे, उन्होंने किसी को वोट नहीं दिया। बहुमत का आंकड़ा 145 था।