थाईलैंड: थाईलैंड में मौत की गुफा में चल रहे सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन का रविवार को 15वां दिन है। बता दें कि ‘‘वाइल्ड बोर्स’’ नाम की यह फुटबॉल टीम गुफा में 23 जून से फंसी है। इसमें 12 बच्चे और 1 कोट शामिल है। लगातार 15 दिन से गुफा में फंसी इन 13 जिंदगियों को बचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है, खराब मौसम के चलते गुफा में पानी की मात्रा बड़ जाने से बच्चों को निकालने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। थाइलैंड सरकार ने मौत की गुफा से बच्चों को निकालने के लिए चार दिन की सीमा तय की गई है। इन्हें बचाने के लिए 8 देशों के एक्सपर्ट लगे हुए हैं। गुफा में ऑक्सीजन का स्तर गिरने और तूफानी बारिश होने की वजह से बच्चों को बिमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
वहीं अब थाईलैंड सरकार ने 13 इंटरनेशनल औऱ 5 थाई नेवी सील के गोताखोर गुफा में भेजे है। बता दें कि दो गोताखोर के साथ एक बच्चे को बाहर निकाला जाएगा जिसमें करीब 11 घंटे का समय लग सकता है। वहीं इस ऑपरेशन को पूरा करने में करीब 4 दिन का समय लग सकता है। गौरतलब है कि 23 जून को थाईलैंड की अंडर 16 फुटबॉल टीम के 12 बच्चे और उनके 25 वर्षीय कोच इस गुफा में फंस गए थे। जानकारी के मुताबिक उन्होंने बारिश से बचने के लिए गुफा की शरण ली थी। जिसके बाद अधिक बारिश होने से गुफा का प्रवेश द्वार बंद हो गया। जिसके बाद ये बच्चे और उनके कोच बाहर नहीं निकल पाए। इन बच्चों की उम्र 11 से 16 के बीच है। जिस स्थान पर बच्चे फंसे हैं वहां तक पहुंचने के लिए 11 घंटे का वक्त लगता है।