VIDEO: बागेश्वर: लोगों से गिरोहबंद तरीके से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

Please Share

बागेश्वर: विभिन्न बैंकों से लोन लेकर गिरोहबंद तरीके से लोगों से ठगी करने वाले बागेश्वर के एक शातिर नटवर लाल पर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर में कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस की रिपोर्ट और सीओ की जांच के बाद डीएम ने गैंगस्टर की फाइल को अनुमोदित कर दिया है। गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 में उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गैंगस्टर लगने पर गिरोह के अन्य लोगों में हड़कंप मच गया है, इस गैंग में कुछ महिलाओं के नाम भी सामने आ रहे हैं।

दरअसल, ये नटवरलाल लंबे समय से गरीब और कम पढ़े लिखे लोगों को अपने जाल में फंसाकर बिलौना निवासी बंशीधर शर्मा उर्फ अशोक शर्मा के खिलाफ आखिकार पुलिस एक मुकाम तक पहुंची। पुलिस के अनुसार बंधीधर बैंक से लोन लेने के लिए लोगों को फंसा लेता और उनके लोन के पैसे खुद हड़प लेता था। युवा वर्ग उसके झांसे में आ जाते और जमीन आदि के कागज भी बैंक में जमानत के रूप में रख देते। लोन हड़पने के बाद वह उन्हें धमकी देता था। जिससे लोग उससे भयभीत रहते थे। उसने महिलाओं को आगे कर कई बैंक कर्मियों को भी फंसाने की कोशिश की, जिसके भय से बैंक कर्मी भी मुंह नहीं खोल पाते थे। वहीँ पुलिस अधीक्षक ने कहा आरोपी को जेल भेज दिया है। गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के बाद यह व्यक्ति एक साल से पहले जेल से रिहा नहीं हो सकता है। आगे भी ऐसे लोगों पर हमारे द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी।

You May Also Like