इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार कार घुस गई। इस हादसे में कार और ट्रक दोनों में आग लग गई। कार में आग लगने से युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
यह हादसा इटावा के बकेवर हाईवे पर बिजौली क्षेत्र के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक, इटावा-कानपुर हाईवे पर बिजौली के पास राधे-राधे ढाबा पर कानपुर से इटावा आ रही एक तेज रफ्तार कार साइड में खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तुंरत कार में आग लग गई, जिससे कार चला रहा युवक जिंदा जल गया। वहीं कार से उठती लपटों से ट्रक में भी आग लग गई। घटना के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने कार में फंसे युवक को निकालने की कोशिश भी की लेकिन आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी कि वे सफल नहीं हो सके। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेट ने आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। बताया गया है कि कार में अकेला ही युवक था। फ़िलहाल पुलिस मृतक युवक की पहचान में जुटी है।