बागेश्वर: जिले में तेज बारिश हुई, जिसके चलते सरयू-गोमती दोनों नदियों का जल स्तर बढ़ा हुआ है। वहीँ बारिश से कपकोट ब्लॉक में 9 ग्रामीण सड़के और 1 कपकोट शामा-तेजम स्टेट हाईवे बंद हो गया। सड़को पर भारी मात्रा में बोल्डर्स गिर गए, जिन्हे कटर व जेसीबी मशीन की मदद से खुलवाया जा रहा है। वहीँ बंद सड़को के चलते स्कूली बच्चो, ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़के बंद होने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की कतारे लग गयी।
वहीँ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि, तेज बारिश के चलते बागेश्वर जिले की आधा दर्जन से ज्यादा सड़के बंद हुई जिनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया सिचाई विभाग के आकड़ो के अनुसार बागेश्वर में 10mm गरुड़ में 22 कपकोट ब्लॉक में सबसे ज्यादा बारिश 55 mm दर्ज हुई। आगे भी मौसम विभाग ने 48 घंटो का अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन व आपदा विभाग भी अलर्ट मोड पर है।